अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष पर पंफलेट बांटकर सिरमौर पुलिस ने लोगों को किया जागरूक 

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष पर पंफलेट बांटकर सिरमौर पुलिस ने लोगों को किया जागरूक 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  26-06-2021

अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष पर सदर पुलिस थाना नाहन, महिला पुलिस थाना नाहन, यातायात पुलिस नाहन और पुलिस थाना कालाअंब पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बंध में जागरूक करने के लिए विशेष जन जागरूकता अभियान आयोजित किए गए। 

पुलिस द्वारा आम जनता को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए नशे जैसी सामाजिक कुरीती से दूर रहने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा लोगों को नशे के कारोबारियों को पकड़वाने के लिए पुलिस का सहयोग करने का आग्रह भी किया। 

लोगों को जागरूक किया कि ड्रग फ्री हिमाचल एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति नशे के बारे में शिकायत दर्ज करवा सकता है। ऐसी सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान भी पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाती है ।

इस प्रयोजन के लिए जिला सिरमौर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाये गए हैं। इस दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए पंफलेट भी बांटे गए हैं ।