शिमला में भारतीय जनवादी महिला समिति के छठे सम्मेलन में महिलाओं ने लिया हिस्सा
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का छठवाँ सम्मेलन राजधानी शिमला के YWCA हॉल में संपन्न हुआ इस सम्मेलन में जिला शिमला के निरमंड ठियोग शिमला शहरी और कुसुमप्टी निर्वाचन क्षेत्र के मशोबरा ब्लॉक की महिलाओं ने हिस्सा लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-06-2022
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति का छठवाँ सम्मेलन राजधानी शिमला के YWCA हॉल में संपन्न हुआ इस सम्मेलन में जिला शिमला के निरमंड ठियोग शिमला शहरी और कुसुमप्टी निर्वाचन क्षेत्र के मशोबरा ब्लॉक की महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इस सम्मेलन में चार ब्लॉको की 80 महिलाओं ने शिकरत की। सम्मलेन में जहा समिति के कार्यो की समीक्षा की गई वही बढ़ रही मॅहगाई के खिलाफ मोर्चा खोलने को लेकर भी रणनीति तैयार की गई।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कि राज्य अध्यक्षा रीना तंवर ने कहा कि पूरे भारतवर्ष के 23 राज्यों की एक करोड़ महिलाएं अखिल भारतीय महिला समिति के साथ जुड़ी है और हिमाचल प्रदेश में लगभग 4 जिलों की 15000 महिलाएं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के साथ जुड़ी है।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय महिला समिति महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार उत्पीड़न को रोकने के लिए कार्य करती है और साथ ही में पूरे भारत वर्ष में स्थानीय मुद्दों और समस्याओं को उजागर कर सरकार के समक्ष लाती है।
चाहे वह महिला उत्पीड़न का मुद्दा हो मॅहगाई या फिर सड़कों का मुद्दा हो महिला समिति हर मुद्दे को उजागर कर सरकार के समक्ष लाती है और यदि सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक रवैया नहीं दिखता है तो सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने से कतराती है उन्होंने कहा कि आज के सम्मेलन में देश में बढ़ महंगाई को लेकर चर्चा की गई और आगामी रणनीति बनाई गई।