अंदर चल रही थी कांग्रेस प्रभारी की प्रेस कांफ्रेंस , दफ्तर के बाहर गरजे बेरोजगार युवा जानिए वजह
हिमाचल प्रदेश में विभिन्न भर्तियों के परिणाम जारी नहीं होने से नाराज बेरोजगार शिक्षित युवाओं ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला के बाहर नारेबाजी की। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से हुई परीक्षाओं के परिणाम जारी नहीं होने पर युवाओं ने रोष
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-04-2023
हिमाचल प्रदेश में विभिन्न भर्तियों के परिणाम जारी नहीं होने से नाराज बेरोजगार शिक्षित युवाओं ने शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला के बाहर नारेबाजी की। हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से हुई परीक्षाओं के परिणाम जारी नहीं होने पर युवाओं ने रोष जताया। भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी नहीं होने पर शुक्रवार को बड़ी संख्या में युवा मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक ओवर के बाहर जुटे।
मुख्यमंत्री के नहीं मिलने के चलते युवा दोपहर को कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए। यहां प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ मुख्यमंत्री प्रेस वार्ता करने पहुंचे थे। प्रेस वार्ता के बाद मुख्यमंत्री नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए चले गए। युवाओं से मुख्यमंत्री की मुलाकात नहीं हो सकी। नाराज युवाओं ने कांग्रेस दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। युवाओं में पवन, रोहित, निशांत, अजय और कमल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 18 अप्रैल तक हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से हुई परीक्षाओं के परिणाम जारी होने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक परिणाम नहीं निकले हैं। युवा स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
अब मुख्यमंत्री हमारी बात भी सुनने को तैयार नहीं हैं। युवाओं ने कहा कि हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को भंग करने की जगह वहां के स्टाफ को बदला जाना चाहिए था। जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने पेपर लीक किए, वह अब जमानत पर हैं। हजारों युवाओं को इनकी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। युवाओं ने कहा कि करीब 50 ऐसे पोस्ट कोड की परीक्षाओं के परिणाम अभी लंबित हैं।
इन परीक्षाओं पर कोई आरोप भी नहीं है। सरकार ने अब पूर्व आईएएस दीपक सानन की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित कर दी है लेकिन इस कमेटी की सिफारिशें आने में भी लंबा समय लग जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को युवाओं के हितों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए।