पच्छाद में कागजों में ही हुआ लाखों रुपयों का विकास, धरातल पर कुछ भी नहीं, ग्रामीणों ने डीसी को भेजी शिकायत 

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पच्छाद विकास खण्ड में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। एक ग्राम पंचायत ने लाखों का बजट बिना कोई कार्य किए कागजों में ही खर्च कर ठिकाने लगा दिया

पच्छाद में कागजों में ही हुआ लाखों रुपयों का विकास, धरातल पर कुछ भी नहीं, ग्रामीणों ने डीसी को भेजी शिकायत 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़     09-02-2023

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पच्छाद विकास खण्ड में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। एक ग्राम पंचायत ने लाखों का बजट बिना कोई कार्य किए कागजों में ही खर्च कर ठिकाने लगा दिया है। ग्रामीणों ने पंचायत में प्रस्ताव पारित करके उपायुक्त से जांच की मांग की है। इस बाबत उपायुक्त को शिकायत पत्र भी भेजा गया है, जिसमें पूरे प्रकरण की जांच की मांग की गई है। 

ग्रामीण रामेश्वर दत शर्मा, मदन सिंह व जीत सिंह ने बताया कि काटली पंचायत में 14वें व 15वें वितायोग के तहत स्वीकृत 5 लाख से अधिक की धनराशि को पंचायत ने मिलीभगत करके हड़प लिया है। इतनी बड़ी राशि को कागजों में खर्च करके खजाने को लाखों की चपत लगाई गई है। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब ग्रामीण इन कार्यों को शुरू करवाने पंचायत कार्यालय पहुंचे। 

ग्रामीणें के पांवों तले जमीन खिसक गई, जब उन्हें बताया गया कि यह सभी कार्य करीब एक वर्ष पहले पूरे कर लिए गए हैं और इसका पूरा बजट भी खर्च हो गया है। इस पर ग्रामीण भड़क गए, उन्होंने पंचायत की आपात बैठक बुलाई। 12 जनवरी को बुलाई गई बैठक में कुल 9 कार्य ऐसे पाए गए, जिनका धरातल पर कोई कार्य नहीं हुआ। 

इस पर प्रस्ताव संख्या 8 में सभी कार्यों का विवरण दिया गया। इसके अलावा पंचायत में लैपटॉप भी कागजों में खरीदा गया। यही नहीं आरोप यह भी लगे हैं कि पंचायत ने जेसीबी का कार्य वेंडर से न करवाकर किसी दूसरे के फर्जी बिल लगाकर पैसा हड़प लिया। रजालग गांव में विधायक निधि से बन रही महिला मंडल किचन में भी गोलमाल के आरोप लगे हैं। 

ज्ञात रहे कि मनरेगा में अनियमितताओं को लेकर पहले ही पंचायत प्रधान व सचिव निलंबित हैं। अब इस नए खुलासे से तत्कालीन सचिव व कार्यकारी प्रधान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उधर इस बारे में जान यंगवार्ता ने खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है। मामला गंभीर है, इसकी जांच की जा रही है।