राहत : इंटरनेट सुविधा न होने के चलते पढ़ाई से वंचित निजी कॉलेजों के विद्यार्थियों को घर पर मिलेंगे नोट्स

राहत : इंटरनेट सुविधा न होने के चलते पढ़ाई से वंचित निजी कॉलेजों के विद्यार्थियों को घर पर मिलेंगे नोट्स

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-09-2020

इंटरनेट सुविधा नहीं होने के चलते ऑनलाइन पढ़ाई से महरूम विद्यार्थियों को निजी उच्च शिक्षण संस्थान घरों पर नोट्स या पैन ड्राइव उपलब्ध करवाएंगे। कोरोना संकट के चलते किसी भी विद्यार्थी की पढ़ाई प्रभावित न हो। 

इसके लिए निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने सभी निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को इस बाबत निर्देश जारी किए हैं। निजी संस्थानों में दाखिलों की तारीख भी बढ़ाने को कहा है। विद्यार्थियों से लेट फीस न लेने के भी निर्देश दिए गए हैं।

आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के पास वाई फाई या इंटरनेट की सुविधा नहीं है। उन्हें नोट्स पहुंचाने को कहा गया है। 

निजी संस्थान पैन ड्राइव के माध्यम से भी सुविधा उपलब्ध करवा सकते हैं। ऑनलाइन क्लास के कारण विद्यार्थियों को बहुत अधिक समय तक लैपटॉप या कंप्यूटर के आगे न बैठना पड़े, इसके लिए संस्थानों को बीच-बीच में ब्रेक देने को कहा है।

उन्होंने कहा कि लगातार कंप्यूटर के आगे बैठने से आंखों पर असर होता है। इसके लिए निजी शिक्षण संस्थानों को दो-ढाई घंटे तक ही इस प्रक्रिया को सीमित रखने के लिए कहा गया है। 

आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही ऑनलाइन पढ़ाई की मानीटरिंग को लेकर एक पुख्ता व्यवस्था तैयार कर ली जाएगी। आजकल आयोग के स्तर पर इसको लेकर मंथन जारी है।

नियामक आयोग ने बाहरा विश्वविद्यालय प्रबंधन को अपने स्टाफ को लंबित वेतन तीस सितंबर तक अदा करने के निर्देश दिए हैं। छह अक्तूबर को इस बाबत दोबारा से आयोग के समक्ष सुनवाई होगी।