बेरोजगार युवाओं को 30 जून तक देनी होगी सेल्फ डिक्लेरेशन
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 05-05-2020
कौशल विकास और बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने वाले युवाओं को 30 जून तक (सी) सेल्फ डिक्लेरेशन देनी होगी। जिला रोजगार कार्यालय चंबा ने लाभार्थियों को इसके आदेश जारी किए हैं।
इसमें कहा गया है कि अगर 30 जून तक लाभार्थी सी फार्म जमा नहीं करवाते हैं तो उनका भत्ता रोक दिया जाएगा। इससे पहले विभाग सी फार्म मार्च में लेता था, लेकिन इस बार कोविड-19 के चलते विभाग जून तक लाभार्थियों को भत्ता देगा।
30 जून तक जिन लाभार्थियों के सी फार्म जमा नहीं होंगे, उन्हें योजना से बाहर कर दिया जाएगा। लाभार्थी सी फार्म नजदीकी रोजगार कार्यालयों में जमा करवा सकते हैं।
विभाग ने लाभार्थियों को आदेश दिए हैं कि नई अधिसूचना के मुताबिक नए लाभार्थियों को खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना चाहिए।
पहले से इन योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों को राष्ट्रीयकृत बैंक अकाउंट की पासबुक की प्रतिलिपि व बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए।
जिला चंबा में दोनों योजनाओं का लाभ करीब 5500 लाभार्थी ले रहे हैं। जिला रोजगार अधिकारी अरविंद चौहान ने बताया कि बेरोजगारी और कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों को तीस जून तक सी फार्म जमा करवाना होगा। ऐसा न करने पर उनके भत्ते पर रोक लगा दी जाएगी।