अनु जग्गा ने वार्ड 12 से बतौर आजाद प्रत्याशी दाखिल किया नामांकन

अनु जग्गा ने वार्ड 12 से बतौर आजाद प्रत्याशी दाखिल किया नामांकन

 यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  23-03-2021


 सोलन में पहली बार नगर निगम बनने के बाद चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। पहले दिन जहां 07 नामांकन दाखिल किए गए थे, वहीं दूसरे दिन भी प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखने को मिला। नगर निगम सोलन के  चुनाव पार्टी सिंबल पर हो रहे है।

इस कारण कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी पहले से ही प्रचार प्रसार में जुट चुकी थी। सोलन के वार्ड नंबर 12(सन्नी साइड) से अनु जग्गा भाजपा की सशक्त उम्मीदवार मानी जा रही थी, लेकिन भाजपा से इन्हें टिकट न दिए जाने के कारण उन्होंने आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया है।

राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाली अनु जग्गा का जन्म इसी वार्ड में हुआ है। उनके पिता हरी शरण भी सोलन नगर परिषद के पार्षद रह चुके है व उनके भाई मुलख राज भी दो बार नगर परिषद सोलन के पार्षद रहे है। यही नहीं उनके पति सुनील जग्गा भी 2005 से 2015 तक पार्षद रहे है।

सुनील जग्गा की वार्ड-12 में अच्छी पकड़ है। अपने कार्यकाल में सुनील जग्गा ने वार्ड में विकास के कई कार्य करवाए हैं। पेशे से अध्यापक व समाजसेवी अनु जग्गा नगर निगम से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर रही है। अनु जग्गा का कहना है कि वार्ड की जनता का भी उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है।  लोगों से मिल रहे आपार स्नेह के कारण ही उन्होंने आजाद प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।