अनूठा रिकॉर्ड : आईटीबीपी के जवानों ने सेंध की 75 चोटियों पर एक साथ साथ किया ध्वजारोहण 

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सेना, आईटीबीपी, पुलिस व अन्य सुरक्षा बल के जवानों ने भी अलग-अलग तरीके से ध्वजारोहण किया

अनूठा रिकॉर्ड : आईटीबीपी के जवानों ने सेंध की 75 चोटियों पर एक साथ साथ किया ध्वजारोहण 

न्यूज एजेंसी - नई दिल्ली 15-08-2022

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर सेना, आईटीबीपी, पुलिस व अन्य सुरक्षा बल के जवानों ने भी अलग-अलग तरीके से ध्वजारोहण किया। इस बार देश को आजाद हुए 75 वर्ष पूरे हुए और इसी उपलक्ष्य में केंद्र के निर्देश पर देश पिछले कई महीनों से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था। 
 
 
इसी कड़ी में 13 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियाना शुरू किया गया और इसके तहत देश के कोने-कोने में हर घर में तिरंगा लहरता दिखा। वहीं आईटीबीपी के हिमवीरों ने इस अवसर पर अपनी 75 सीमा चौकियों के पास तिरंगा फहराकर अनूठा रिकॉर्ड कायम किया। 
 
 
सबसे ऊंची चोटी 18,800 फीट पर सिक्किम में आईटीबीपी ने 15 अगस्त पर आयोजित समारोह को अमृतारोहण अभियान नाम दिया था। बल के जवानों ने आज सुबह सात बजे एक साथ 75 चोटियों पर तिरंगा फहराया। 
 
 
इनमें पांच चोटियां अरुणाचल प्रदेश में , 16 चोटियां उत्तराखंड में , 10 चोटियां हिमाचल में , 11 चोटियां सिक्किम में और 33 चोटियां लद्दाख में हैं । 75 चोटियों में सबसे ऊंची चोटी 18,800 फीट पर सिक्किम में स्थित है। वैसे भी पर्वतारोहण के मामले में आईटीबीपी का विश्व कीर्तिमान रहा है।