मोहाली व पंचकूला में किसानों और पुलिस में टकराव , नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन

मोहाली व पंचकूला में किसानों और पुलिस में टकराव , नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  26-06-2021

 केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर धरना दे रहे किसान संगठन आज राज्यपालों को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवनों का घेराव कर रहे हैं। इस बीच मोहाली व पंचकूला में किसानों और पुलिस में टकराव की खबर है।
 
प्रदर्शनकारी किसानों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड तोड़ दिए और आगे बढ़ गए। बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के सात महीने पूरे हो गए हैं। उऩ्होंने दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघु बॉर्डर पर अपना आंदोलन शुरू किया था। राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर अन्य दो विरोध स्थल टिकरी और गाजीपुर हैं।
 
इस दौरान दिल्ली-गाजियाबाद की सीमा यूपी गेट पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च भी होगा।समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की खबरें फर्जी हैं।
 
पुलिस ने यह भी कहा कि इस तरह की फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही हरियाणा के पंचकूला के नाडा साहिब गुरुद्वारा के पास राजभवन की तरफ मार्च के लिए किसान इकट्ठे हुए।
 
डीसीपी ने बताया, 'किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। हमारे पास पर्याप्त सुरक्षाबल हैं। आशा है कि आज के सभी कार्यक्रम बिना कानून और व्यवस्था की स्थिति खराब किए होंगे।