देश की सबसे लंबी ट्रेन वासुकी चलाकर रेलवे ने एक और कीर्तिमान किया स्थापित 

देश की सबसे लंबी ट्रेन वासुकी चलाकर रेलवे ने एक और कीर्तिमान किया स्थापित 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   24-01-2021

रेलवे ने देश की सबसे लंबी ट्रेन वासुकी चलाकर एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। साढ़े तीन किलोमीटर लंबी इस ट्रेन को पांच इंजन खींच रहे हैं।

इंजनों के तालमेल के लिए इसे इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल से जोड़ा गया है, ताकि बेहतर सामंजस्य बनाकर 295 बोगियों को पटरी पर दौड़ा सके। 

एनाकोंडा और शेषनाग के बाद अब वासुकी नाग ट्रेन ने इतिहास रच डाला है। रेलवे ने एक तरफ देश की सबसे तेज गति से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के 44 सेट निर्माण के लिए ठेका दे दिया है तो दूसरी ओर वासुकी नाग नाम की सबसे लंबी मालगाड़ी चलाकर रिकार्ड बनाया है। 

इससे पहले भारत में जो सबसे लंबी ट्रेन चली है उसे शेषनाग का नाम दिया गया था, जिसे चार ट्रेनों को जोड़कर चलाया गया तो इसके भी पूर्व तीन ट्रेनों को जोड़कर एनाकोंडा ट्रेन चलाई गई। इससे भी आगे बढ़ते हुए रेलवे ने वासुकी नाग के नाम पर ट्रेन चलाई है। 

यह ट्रेन रायपुर रेल मंडल के भिलाई से बिलासपुर रेल मंडल के कोरबा के लिए चली है। खाली मालगाड़ी की बोगियों को एक से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए इस तरह की ट्रेन चलाई गई है, जो अपने आप में अनूठी है।

मालगाड़ी के लिए अलग से ट्रैक बनाया गया है, जिसे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर नाम दिया गया है। दावा है कि यह ट्रेन डेढ़ किलोमीटर लंबी होगी। इसे आगे बढ़ते हुए रेलवे ने साढ़े तीन किलोमीटर लंबी ट्रेन चलाकर इतिहास रचा है। 

इस तरह फ्रेट ट्रेनों के परिचालन समय को कम करने, स्टाफ की बचत और उपभोक्ताओं को त्वरित डिलीवरी प्रदान करने के लिए लॉग हाल मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है।