अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, हादसे में 3 की मौत, 1 घायल 

उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार देर रात्रि एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार एक महिला सहित तीन यात्रियों की मौत

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, हादसे में 3 की मौत, 1 घायल 

न्यूज़ एजेंसी - देहरादून     08-04-2023

उत्तराखंड के देहरादून में शुक्रवार देर रात्रि एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार एक महिला सहित तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि एक अन्य सवार घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

मृतकों की पहचान पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद निवासी ऋषभ जैन (27), ग्राम दुघई, गाजियाबाद निवासी सूरज कश्यप (27) और वर्ष और छोटा बाजार शाहदरा, दिल्ली लवलीना वर्मा (40) के तौर पर हुई है, जबकि घायल की पहचान निवासी 361 मातीवाला, गाजियाबाद ज्ञानेंद्र सैनी (48) के तौर पर हुई है। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मुताबिक शनिवार सुबह करीब 6:45 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि कालसी से 14 किलोमीटर दूर सहिया की तरह चापनु के पास एक गाड़ी 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। 

सूचना मिलने पर थाना कालसी से पुलिस बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर यूपी 14सीए 3336 चकराता की ओर जा रहे थी, जिसमें 4 लोग सवार थे। इनमें से 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया।

इस दौरान वह उक्त वाहन से बाहर छटक गया, जिसे सुबह करीब 6:30 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन के चालक द्वारा देखा गया तथा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। 

पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु विकासनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है तथा मृतक व्यक्तियों के शव को खाई से बाहर निकाला गया है, जिनके पंचायतनामे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में मृतक तथा घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया है।