अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे एचआरटीसी कंडक्टर
एचआरटीसी कंडक्टर वेतन विसंगतियों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। बुधवार से यूनियन मांगो को लेकर सड़कों पर पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेगी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-07-2022
एचआरटीसी कंडक्टर वेतन विसंगतियों को दुरुस्त करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। बुधवार से यूनियन मांगो को लेकर सड़कों पर पूरे प्रदेश में मंडल स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठेगी।
इससे पूर्व मंगलवार को यूनियन ने आगामी रणनीति बनाई और कार्ट रोड़ पर पुराने बस अड्डे तक रैली निकाली। एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद ने बताया कि कल से 22 जुलाई तक मंडल स्तर पर भूख हड़ताल की जाएगी।
उन्होंने कहा की नए वेतन आयोग में एचआरटीसी कंडक्टरों को आ रही वेतन विसंगति को दूर नहीं किया गया तो एचआरटीसी कंडक्टर बड़ा आंदोलन करेंगे व इसके लिए सरकार जिम्मेदार होंगी।