स्वतन्त्रता दिवस के चलते जिला सिरमौर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद : खुशहाल चंद
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-08-2021
आगामी 75वें स्वतन्त्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुये तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर द्वारा जिला सिरमौर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के सम्बन्ध में किए गए पुलिस सुरक्षा प्रबन्धो के सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षकसिरमौर ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह अपने क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले सभी होटलों, अतिथि गृहों , सरायों, धर्मशालाओं को दिन व रात के समय चैकिंग करना सुनिश्चित करें तथा इन स्थानों पर रह रहे लोगों की जांच पड़ताल करें।
जिला की अन्तर्राजीय सीमाओं पर भी नाकाबन्दी की गई है जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल के तैनात किया गया है ताकि जिला में कोई वाहन बिना चैंकिग के प्रवेश न कर सके। थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए गए है कि जिला की सीमाओं में प्रवेश कर रहे सभी वाहनों की प्रभावी ढंग से चैंकिग की जाए ताकि कोई भी अपराधिक/राष्ट्र विरोधी तत्व जिला में विस्फोटक सामग्री, असला वारूद लेकर प्रवेश न कर सके।
होटल /अतिथि गृहों/सरायों के मालिकों को होटल की चैकिंग के दौरान निर्देश दिए गए है कि वह सभी आगंतुकों का रिकॉर्ड सही ढंग से रखे और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल इत्यादि में प्रवेश करता है तो तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना में सूचित करें। इसके अतिरिक्त जिला के राष्ट्रीय उच्च मार्गों और अन्य प्रमुख मार्गो पर दिन/रात के समय गश्त की जा रही है और जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रभारी थानों को निर्देश जारी किए गए है कि वह दिन/रात के समय गश्त करे और रात्रि के समय असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर निगरानी हेतु विशेष नाकाबन्दी की जा रही है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर भी सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे है, जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हो रहे प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी हेतु समारोह स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और ड्रोन द्वारा भी पूरे कार्यक्रम की निगरानी की जाऐगी।