हिमाचल प्रदेश में सोमवार से शाम चार बजे बंद हो होंगे बैंक

हिमाचल प्रदेश में सोमवार से शाम चार बजे बंद हो होंगे बैंक

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   24-04-2021

हिमाचल प्रदेश में सोमवार से बैंक शाम चार बजे बंद होंगे। पब्लिक डीलिंग के लिए सुबह दस से दोपहर दो बजे तक समय रहेगा। राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के प्रस्ताव को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। 

कुछ जिलों में नाइट कर्फ्यू के चलते बैंकों के समय में बदलाव किया गया है। 26 अप्रैल से एक मई तक प्रदेश में यह व्यवस्था लागू होगी। स्थिति की समीक्षा करने के बाद आगामी फैसला होगा।

कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर देश के कई राज्यों ने बैंकों के समय में बदलाव कर दिया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश की राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने मुख्य बैंकों के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर यह फैसला लिया। 

प्रदेश के वित्त महकमे ने भी समिति के प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है। अभी तक बैंक  बंद करने का समय शाम पांच बजे रहता था। इसके अलावा पब्लिक डीलिंग का समय दस से चार बजे तक था।

बैठक में फैसला लिया कि एक मई तक हर शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे। बिना मास्क के बैंक शाखाओं में आने वाले लोगों को सेवा नहीं देने का फैसला लिया। सभी बैंकों को एक मई तक शाखाओं में रोजाना सिर्फ पचास फीसदी स्टाफ को ही बुलाने को कहा है। 

सरकार से मांग की गई कि एक मई से 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों के लिए शुरू होने वाले वैक्सीन अभियान में बैंक कर्मचारियों को प्राथमिकता दी जाए।