नेहरू युवा केन्द्र ने द्वारा जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत् नेहरू युवा केन्द्र, हमीरपुर द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती दीपमाला ठाकुर के निर्देशन में जिला स्तरीय स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन रोपा हमीरपुर में किया गया ।
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 17-02-2022
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत् नेहरू युवा केन्द्र, हमीरपुर द्वारा जिला युवा अधिकारी श्रीमती दीपमाला ठाकुर के निर्देशन में जिला स्तरीय स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन रोपा हमीरपुर में किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे हमीरपुर विधायक श्री नरेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे। इस अवसर पर ज़िला युवा अधिकारी श्रीमती दीपमाला ठाकुर द्वारा बताया गया कि नेहरु युवा केंद्र हमीरपुर जो युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार दौरा संचालित है।
संगठन के विषय में विस्तार पूर्वक बताकर ग्रामीण प्रतिभाओं को इन सभी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए कहा। साथ ही बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के माध्यम से विजयी टीमों के बीच ज़िला स्तर खेल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में निम्न खेलों का आयोजन हुआ जैसे वालीबॉल , बैडमिंटन, रस्सा- कस्सी, एथलेटिक्स(100m) आदि खेल-कूद प्रतियोगिताएं थी। बालीबाल में विजेता टीम बराड़ा उप विजेता टीम बकारटी रही।
बैडमिंटन सिंगल में प्रथम स्थान शुभम मेहता और बैडमिंटन डबल में वीरेंद्र और संजीव रहे। एथलेटिक्स (100) मीटर मैं प्रथम स्थान पे हर्ष और दूसरे स्थान पे संजीव रहे।ओर रस्साकसी में प्रथम स्थान पे बरमाना की टीम रही।
मुख्य अतिथि विधायक नरेन्द्र ठाकुर द्वारा नेहरु युवा केंद्र हमीरपुर दौरा कार्यकर्म के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और सभी युवा प्रतिभागियों का हौसलावर्धन करते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व सकारात्मक तरीके से खेलते हुए विजय प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम बेला की समाप्ति विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण के तहत शील्ड, मैडल, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। ।कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयं सेवक शशि पाल द्वारा किया गया।
कार्यकर्म में नेहरु युवा केंद्र हमीरपुर के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक श्वेता,सरोज, कविता धीमान, कविता शर्मा, संजीव एवं रोपा के प्रधान उप प्रधान बीडीसी ओर गांव सदस्य मौजूद रहे।