अफगानिस्तान में फंसे हिमाचल के लोग सुरक्षित , लगातार संपर्क में है सरकार :  जयराम 

अफगानिस्तान में फंसे हिमाचल के लोग सुरक्षित , लगातार संपर्क में है सरकार :  जयराम 
यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा  18-08-2021
 
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां फंसे हिमाचल प्रदेश के लोगों और उनके परिवार वालों को चिंता सताने लगी है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को गगल एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पत्रकारों से कहा कि अफगानिस्तान में फंसे प्रदेश के लोग सुरक्षित हैं और उन्हें वहां से निकालने के लिए राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार से संपर्क बनाए हुए हैं। 
 
मुख्यमंत्री ने बताया कि अफगानिस्तान में फंसे हिमाचल के लोग एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं। उन्हें शीघ्र सुरक्षित भारत लाया जाएगा। प्रदेश में एयरपोर्ट और गगल में प्रस्तावित आईटी पार्क पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से बड़े एयरपोर्ट का होना आवश्यक है।
 
इसके चलते मंडी में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने तथा गगल एयरपोर्ट के विस्तार सहित आईटी पार्क आदि के लिए सरकार प्रयासरत है। एचआरटीसी के पीस मील वर्करों (सरकारी बसें ठीक करने वाले) के आंदोलन को लेकर सीएम ने कहा कि सरकार उनकी मदद का रास्ता तलाश रही है।
 
 मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार होना चाहिए। यह उनकी दिल से इच्छा है। सरकार ने इस मसले पर पुरजोर तरीके से अपना पक्ष रखा है। कांगड़ा दौरे के दौरान लोक निर्माण विभाग के रेस्टहाउस में सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पर्यटक पहले कांगड़ा आते हैं। इसके बाद प्रदेश के दूसरे हिस्सों में जाते हैं।
 
 उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का मामला लगातार वित्त आयोग के समक्ष रखा गया है। आयोग ने चार सौ करोड़ कांगड़ा एयरपोर्ट के लिए रिकमेंड किए हैं। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए भू अधिग्रहण जैसे कुछ विषय हैं। कुछ लोग विरोध कर रहे हैं।
 
एयरपोर्ट बड़ा होगा तो टैरिफ भी कम होगा। कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज में खराब सीटी स्कैन मशीन ठीक करने के लिए कह दिया है। जल्द बेहतर किस्म की सीटी स्कैन मशीन लगाई जाएगी। डायलिसिस सुविधा शुरू करने लिए विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती शीघ्र की जाएगी।
 
सीएम ने कहा कि सराय का काम मुकम्मल न होने के बारे में संबंधित विभाग से पूछा जाएगा। कहा कि सरकार ने मानसून सत्र में हर सवाल का माकूल जवाब दिया है। विपक्ष ने दबाव में सत्र न चलाने की पूरी कोशिश की। यहां हर कोई नेता बनना चाहता था। वीरभद्र सिंह के निधन के बाद कांग्रेस में ऐसी परिस्थिति बन जाएगी, उन्होंने इसकी कल्पना नहीं की थी।
 
सत्र के आखिरी दिन विस अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाना अनुचित था। कहा कि हिमाचल में यदि कोई इमरजेंसी में आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं करवा पाता है तो वह रैपिड टेस्ट भी करवा सकता है। अभी 22 अगस्त तक स्कूल बंद किए हैं। उसके बाद स्थिति के हिसाब से समीक्षा की जाएगी। उपचुनाव के लिए भाजपा तैयार है। चुनाव आयोग ने कोविड की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी राजनीतिक दलों से राय मांगी है।