अब 18 जून को होगा गुड़िया मामले में दोषी की सजा पर फैसला
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 15-06-2021
हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया दुष्कर्म और हत्याकांड मामले में दोषी करार दिए गए नीलू की सजा पर मंगलवार को जिला शिमला की विशेष अदालत में सुनवाई पूरी हो गई है। दोषी करार दिए गए मुजरिम को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया और उसके बाद सजा पर अदालत में सुनवाई शुरू हुई।
सीबीआई की तरफ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई। जबकि आरोपी की तरफ से वकील ने कोर्ट रूम में सजा पर बहस की। मामले में सीबीआई ने इस पूरी घटना को एक अमानवीय कृत्य बनाते हुए दोषी को मौत की सजा देने की मांग की। वहीं, आरोपी के वकील ने दोषी की सजा में रियायत देने की बात कोर्ट में रखी गई।
सजा पर सुनवाई लगभग दो घंटे तक चली। सजा पर बहस के दौरान दोषी बहुत बैचेन दिखा। इस पूरे मामले में दोषी अपने आप को बेगुनाह मानता है और अपने बचाव में दोषी ने एक गवाह भी कोर्ट में पेश किया था।
गुड़िया दुष्कर्म व हत्याकांड में सीबीआई की ओर से पेश चालान में दोषी साबित हुए चरानी अनिल उर्फ नीलू को शिमला की विशेष अदालत ने 28 अप्रैल को दोषी करार दिया था।
जिस पर दोषी को सजा तय होनी थी, लेकिन कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों के चलते आरोपी को न्यायालय लाना मुश्किल था। अब मंगलवार को इस मामले की सुनवाई पूरी हुई।
बता दें जिला शिमला के कोटखाई की एक छात्रा 4 जुलाई, 2017 को लापता हो गई थी। 6 जुलाई को कोटखाई के तांदी के जंगल में पीड़िता का शव मिला। जांच में पाया गया कि छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।