अब आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में उगेंगी सब्जियां, कृषि विभाग देगा ट्रेनिंग

अब आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में उगेंगी सब्जियां, कृषि विभाग देगा ट्रेनिंग

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 23-09-2020

यदि कृषि विभाग की जुगत काम आई तो आने वाले दिनों में आंगबाड़ी केंद्रों में तरोताज़ा सब्जियां मिलेगी। कृषि विभाग के सौजन्य से आंगनबाड़ी केंद्रों के परिसर और केंद्रों की लाभार्थी महिलाओं के घरों के आसपास अब सब्जियां उगाई जाएंगी। इसके लिए कृषि विभाग के सौजन्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को किचन गार्डनिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्रों की लाभार्थी महिलाओं को किचन गार्डनिंग सिखाकर उन्हें सब्जियां उगाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी। इसके लिए कृषि विभाग भी इनकी मदद करेगा। बीमारियों से लड़ने में संतुलित और पौष्टिक आहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

हरी सब्जियों में पौष्टिक तत्व भरपूर होते हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों के आसपास खाली जमीन पर उगाई जाने वाली हरी और पौष्टिक सब्जियों को बच्चों, महिलाओं और किशोरियों को बांटा जाएगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सीखकर लाभार्थी महिलाएं भी घरों के आसपास किचन गार्डन में सब्जियां उगाएंगी। हरी और पौष्टिक सब्जियों का सेवन बच्चे, महिलाएं और अन्य परिवार सदस्य करेंगे, ताकि बीमारियों से बचा जा सके। इससे उन्हें हरी सब्जियों में पाए जाने वाले पोषक तत्व मिल पाएंगे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी एचसी शर्मा ने कहा कि कृषि विभाग के सौजन्य से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को किचन गार्डन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हमीरपुर में इस संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र बड़ा से बात हुई है।