अब ऑनलाइन मिलेगा रोहतांग का परमिट , चुकाना होगा 550 रुपये शुल्क
अब ऑनलाइन मिलेगा रोहतांग का परमिट , चुकाना होगा 550 रुपये शुल्क
देश-विदेश के सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रोहतांग दर्रा अभी बहाल नहीं हुआ है, लेकिन एनजीटी के आदेशों के मुताबिक गुलाबा से आगे 800 पेट्रोल और 400 डीजल वाहन परमिट के साथ ले जाने की अनुमति है। इसके साथ 100 अन्य वाहनों को भी स्पेशल परमिट मिलेंगे
देश-विदेश के सैलानियों के आकर्षण का केंद्र रोहतांग दर्रा अभी बहाल नहीं हुआ है, लेकिन एनजीटी के आदेशों के मुताबिक गुलाबा से आगे 800 पेट्रोल और 400 डीजल वाहन परमिट के साथ ले जाने की अनुमति है। इसके साथ 100 अन्य वाहनों को भी स्पेशल परमिट मिलेंगे। रोहतांग दर्रा में अभी बर्फ है। इसलिए प्रशासन ने वाहनों को मढ़ी तक ले जाने की अनुमति दी है। रोहतांग के लिए ऑनलाइन परमिट 550 रुपये में मिलेगा। ऑनलाइन परमिट वेबसाइट पर लॉगइन कर भी लिया जा सकता है।
इसके लिए https;//rohtangpermits.nic.in/ पर विजिट करना होगा। गौर रहे कि मनाली आने वाले सैलानियों की संख्या दोगुना बढ़ी है। सैलानी बर्फ का दीदार करने के लिए लाहौल के कोकसर पहुंच रहे हैं, लेकिन सैलानियों को रोहतांग दर्रा बहाल होने का इंतजार हैं। जून में रोहतांग बहाल होते ही सैकड़ों सैलानी बर्फीली वादियों का दीदार करने पहुंचेंगे।
एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि बाहरी राज्य से रोहतांग दर्रा घूमने जाने वाले पर्यटकों के लिए एनजीटी आदेशों के अनुसार गुलाबा से आगे 800 पेट्रोल और 400 डीजल वाहनों को परमिट के साथ जाने की अनुमति है। इसके अतिरिक्त 100 वाहनों की स्पेशल परमिट की व्यवस्था भी की गई है। रोहतांग के ऑनलाइन परमिट की फीस 500+50 रुपये है। रोहतांग में बर्फ होने के कारण गाड़ियां फिलहाल मढ़ी तक ही ले जाने की अनुमति है।