अब कोरोना के खिलाफ फील्ड में तैनात होंगे पांच विभागों के कर्मचारी जानिए .... 

अब कोरोना के खिलाफ फील्ड में तैनात होंगे पांच विभागों के कर्मचारी जानिए .... 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  26-11-2020

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर काबू पाने के लिए पांच विभाग मिलकर काम करेंगे। इन विभागों के कर्मचारी फील्ड में सेवाएं देंगे। जरूरत पड़ने पर अन्य विभागों के कर्मचारियों की भी सेवाएं ली जाएंगी। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आयुर्वेद, ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग के कर्मचारी मिलकर काम करेंगे।

इन विभागों के कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ 27 दिसंबर तक विशेष अभियान में शामिल होंगे। अभियान के दौरान अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो उनके सैंपल लिए जाएंगे और अस्पताल जांच के लिए भेजे जाएंगे। जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती, ये लोग घर से बाहर नहीं जा सकेंगे। पॉजिटिव आने पर जरूरत के अनुसार अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा।

एक महीना तक ये प्रोग्राम राज्य भर में चलेगा और कोविड संक्रमित मरीजों की तलाश की जाएगी। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि कोरोना को काबू पाने के लिए विभागों की सेवाएं ली गई हैं। कर्मचारी फील्ड में जाकर संक्रमित लोगों को पकड़ में लाया जा रहा है।