अब गरीब बच्चे भी करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई , नाहन खंड के अध्यापकों ने डाइट को सौंपे पंद्रह मोबाइल

जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डाइट ) नाहन में शिक्षा खंड नाहन के बीईइओ महिमा दत्त शर्मा ने  समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित डिजिटल शिक्षा साथी फोन हमारा बच्चों का सहारा

अब गरीब बच्चे भी करेंगे ऑनलाइन पढ़ाई , नाहन खंड के अध्यापकों ने डाइट को सौंपे पंद्रह मोबाइल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  26-10-2021 

जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डाइट ) नाहन में शिक्षा खंड नाहन के बीईइओ महिमा दत्त शर्मा ने  समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित डिजिटल शिक्षा साथी फोन हमारा बच्चों का सहारा में जिला परियोजना अधिकारी, ऋषि पाल शर्मा को  गरीब बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए पंद्रह मोबाइल भेंट किए। 

जिला नोडल अधिकारी व बीआरसीसी नाहन सचिन चौहान ने बताया कि गरीब बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई को सुचारू रूप से चलाने के लिए पंद्रह मोबाइल दिए गए है , ताकि जिन बच्चों के पास मोबाइल नहीं है उन्हें लाभ हो सके। 

इस मौके पर जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा सिरमौर ऋषि पाल शर्मा  ने नाहन खंड के सभी प्राथमिक अध्यापकों का इस नेक कार्य के लिए  दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिला के अन्य शिक्षा खंडों से भी इस अभियान में बढ़ चढ़ के भाग लेने की अपील की। 

इस मौके पर प्रीति तंवर उप प्रधानाचार्य , हिमांशु भारद्वाज डिजिटल साथी कोऑर्डिनेटर , डॉ. नम्रता जोशी, डा. मुनेश मीडिया ऑफिसर , एकता शोध एवम मूल्यांकन समन्वयक ,  कमलेश चौहान , केंद्र मुख्य शिक्षिका , भुवन चंद्र जोशी , अरवीन व आमिर अली , प्रारंभिक अध्यापक  शिक्षा खंड नाहन भी उपस्थित रहे।