अब चौराहों की दीवारों पर पेंटिग करेंगें अध्यापक , शिक्षकों में मंचा हड़कंप

अब चौराहों की दीवारों पर पेंटिग करेंगें अध्यापक , शिक्षकों में मंचा हड़कंप

 यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  08-11-2020

यदि ज़िला प्रशासन की जुगत काम आई तो कला अध्यापकों की मुश्किलें बढ़ सकती है। डीसी बिलासपुर ने आदेश जारी किए है कि अब चौराहे व सार्वजनिक स्थलों पर  कला अध्यापक वाल पेटिंग करेगें। बिलासपुर में टीचर्स को आए इन नए आदेशों से शिक्षकों के बीच  हड़कंप मच गया है। जिन आदेशों का टीचर्स ने विरोध किया है। जानकारी के मुतबिक हिमाचल सरकार ने 25 जनवरी 2020 से 25 जनवरी 2021 तक पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया है।

इस सन्दर्भ में जो आदेश उपायुक्त बिलासपुर द्वारा उप शिक्षा निदेशक बिलासपुर को जारी किये हैं उससे सीएण्डवी अध्यापक संघ बहुत अचम्भित है , क्योकि वे पूर्व में शिक्षा विभाग के मुखिया के पद पर आसीन रहे है। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा ऐसे आदेश जारी हों इसकी कभी कल्पना भी नही की जा सकती है, क्योकि उन्हे मालूम है कि आजतक शिक्षको ने कभी भी सडकों व चौराहे पर वाल पेटिंग नही की है । अगर इन आदेशों को बदला नही जाता है तो कला अध्यापको के मान सम्मान को बहुत ठेस पहुंचेगी। पंचायतो को करोड़ो रूपये का बजट आता है क्या वे पेंटर से ये काम नही करवा सकते।