अब तकनीकी विवि का नाम होगा तकनिकी एवं कौशल विश्वविद्यालय : डॉ. मारकंडा

अब तकनीकी विवि का नाम होगा तकनिकी एवं कौशल विश्वविद्यालय : डॉ. मारकंडा

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 20-09-2020

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने हमीरपुर में कार्यक्रम के दौरान तकनीकी विश्वविद्यालय में जल्द प्राध्यापकों सहित अन्य गैर शिक्षक वर्ग के पदों को भरने की भी हामी भरी। उन्होंने कहा कि तकनीकी विवि का नाम तकनीकी एवं कौशल विश्वविद्यालय करने का प्रस्ताव मिला है, जिसे अगली मंत्रिमंडल की बैठक में स्वीकृति के लिए रखा जाएगा।

डॉ. मारकंडा ने कहा कि सितंबर माह के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतांग टनल का लोकार्पण करेंगे। तकनीकी विवि वर्ष 2021 में 21 विषयों पर काम करेगा। इसमें छात्रावास, अधिकारी एवं कर्मचारी आवास, सभागार, स्टाफ की भर्ती, नए कोर्स शुरू करना, तकनीकी विवि परिसर में पीएचडी शुरू करना आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।

विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने के लिए विश्वविद्यालय ने 25 सदस्यीय कमेटी के गठित की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने विवि में शिक्षकों के खाली चल रहे करीब 35 पदों को भरने का मामला मंत्री के समक्ष उठाया।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कोविड-19 संकटकाल में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए कुलपति कार्यालय के निजी सचिव अनिल ठाकुर, गोपनीय शाखा के विवेक नड्डा और प्रशासनिक शाखा की हिमाचली देवी समेत चार कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।