यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 30-04-2023
पुलिस लाइन हमीरपुर में शनिवार को मंडी रेंज के तहत आने वाले पांच जिलों के अधिकारियों की बैठक डीआईजी मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें आला पुलिस अधिकारियों को क्राइम से जुड़े मामलों से निपटने और पुराने पेंडिंग केसों को जल्द हल करने निर्देश दिए गए। बैठक में एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा, एसपी मंडी सौम्या, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर जीसी कार्तिकेयन , एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी , एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक में पुलिस कर्मचारियों की अलग-अलग जिलों में क्या-क्या समस्याएं हैं, उन पर भी चर्चा की गई। बैठक में पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही कर्मचारियों और आम जनता के कल्याण की योजनाओं पर भी रिपोर्ट लेकर नए दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में नशे से निपटने को लेकर आला पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए और कहा गया कि इन मामलों पर सख्ती से नकेल कसी जाए। इसमें आम जनता का भी खास तौर पर सहयोग लिया जाए, ताकि बढ़ते नशे को रोका जा सके। डीआईजी मधुसूदन ने कहा पुलिस महकमा नशे के खिलाफ विभाग तेजी से काम कर रहा है और इसमें सबका सहयोग जरूरी है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही शुरू हो रहे नेशनल हाईवे पर किस तरह से ट्रैफिक और तेज रफ्तार पर नजर रखी जाए, इसे लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों और आम जनता के कल्याण के लिए भी जो योजनाएं विभाग द्वारा चलाई जा रही हैं, उस पर भी सबके साथ बात की गई है। जाहिर है कि वर्तमान में नशा प्रचलन काफी अधिक बढ़ा है। चिट्टे पकड़ने के मामलों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके आदी काफी अधिक लोग हो गए हैं। खासकर युवा वर्ग इसकी चपेट में आया है।
नशे का बढ़ता प्रचलन पुलिस महकमे के लिए भी चिंताजनक है। यही कारण रहा है कि पुलिस आलाधिकारियों की इस बैठक में नशे का मुद्दा ज्यादा चर्चा का विषय रहा। नशे से किस तरह निपटा जा सकता है इसे लेकर भी चर्चा हुई। पुलिस महकमे को नशा तस्करों पर लगातार निगरानी बनाए रखने के लिए कहा गया। वहीं जनता का सहयोग भी इस कार्य में आपेक्षित किया गया है। पुलिस जनता के सहयोग से समाज को खोखला करने वाले नशे के सौदागरों तक पहुंचने का प्रयास करेगी।