अब पीस मील वर्कर के समर्थन में उतरे एचआरटीसी के टेक्निकल कर्मी

अनुबंध को लेकर टूल डाउन स्ट्राइक पर उतरे एचआरटीसी पीस मिल कर्मचारियों के समर्थन में अब एचआरटीसी के अन्य कर्मचारी भी आ गए है।

अब पीस मील वर्कर के समर्थन में उतरे एचआरटीसी के टेक्निकल कर्मी
पीस मील वर्कर की टूल डाउन स्ट्राइक ने 17वें दिन में किया प्रवेश

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   15-12-2021
 
अनुबंध को लेकर टूल डाउन स्ट्राइक पर उतरे एचआरटीसी पीस मिल कर्मचारियों के समर्थन में अब एचआरटीसी के अन्य कर्मचारी भी आ गए है। सनद रहे कि अनुबंध की मांग को लेकर एचआरटीसी के पीस मिल वर्कर पिछले 17 दिनों से टूल डाउन स्ट्राइक पर है।  
 
स्ट्राइक पर बैठे पीस मील वर्करों का कहना है कि उन्हें भी पॉलिसी के मुताबिक 5 और 6 वर्ष के बाद अनुबंध पर लाया जाए। पीस मिल कर्मचारी मंच नाहन के अध्यक्ष जगदीश चंद ने बताया कि आज उनकी टूल डाउन स्ट्राइक 17वें में दिन में प्रवेश कर चुकी है परंतु अभी तक सरकार की ओर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है।
 
वहीं उन्होंने उनके समर्थन में आए अन्य कर्मचारी संगठनों का स्वागत और धन्यवाद किया। वहीं पीस मील वर्करों के समर्थन में एचआरटीसी के नियमित टेक्निकल कर्मचारी भी उतर चुके हैं।  नियमित टेक्निकल कर्मचारियों का कहना है कि पीस मील वर्करों की मांग जायज है।
 
ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। एचआरटीसी नाहन के टेक्निकल टेक्निकल कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष फारूक शेख ने बताया कि आज से हर रोज 2:00 से 4:00 तक वह लोग इस मेल कर्मचारियों के समर्थन में टूल डाउन स्ट्राइक पर बैठेंगे।
 
इस बारे में उन्होंने प्रबंधन को भी अवगत करा दिया है। जब तक उनके संगठन की ओर से आगामी आदेश नहीं आते तब तक वह हर रोज 2 घंटे के टूल डाउन स्ट्राइक पर रहेंगे।