प्रदेश के गेहूं खरीद केंद्रों पर अब टोकन सिस्टम से होगी खरीद

प्रदेश के गेहूं खरीद केंद्रों पर अब टोकन सिस्टम से होगी खरीद

यंगवार्ता न्यूज़ -ऊना   13-05-2021

एफसीआई (फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) विक्रय केंद्रों पर टोकन सिस्टम से गेहूं की खरीद करेगा। खरीद केंद्रों में भीड़ कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इससे किसान को केंद्र पर जाकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना होगा। 

एफसीआई की तरफ से टोकन पर दिए गए तय दिन पर उक्त किसान से पैदावार खरीदी जाएगी। कोरोना से बचाव और किसानों का समय बचाने के लिए एफसीआई ने गेहूं खरीद केंद्रों पर टोकन सिस्टम शुरू किया है। 

इस बार जिले केे अधिकतर किसान बाहरी राज्यों में जाने के बजाय नजदीक के खरीद केंद्र में अपने उत्पाद को बेचने के लिए पहुंच रहे हैं।

ऐसे में खरीद केंद्रों में किसानों की आमद बढ़ रही है और कोरोना से बचाव के लिए सरकार की तरफ से बनाई गई एसओपी के पालन में दिक्कतें आती हैं। 

इस सिस्टम में किसान को अपनी उपज को केंद्र तक लाने से पहले केेंद्र पर तैनात अधिकारी से एक टोकन लेना होगा।

इस टोकन पर केंद्र पर उत्पाद लाने के लिए दिन अंकित किया जाएगा। उक्त किसान को टोकन पर दिए गए दिन पर ही अपनी उपज को बेचने के लिए लाना होगा। 

किसान नजदीक के बिक्री केंद्र में गेहूं की पैदावार लेकर पहुंच रहे हैं। इस कारण कई बार केंद्रों पर भीड़ अधिक हो जाती है।

उपनिदेशक कृषि विभाग अतुल डोगरा ने बताया कि टोकन सिस्टम से केेंद्र पर भीड़ कम जमा होगी और किसान का काम भी तय समय होगा। 

एफसीआई की तरफ से खोले गए खरीद केंद्रों पर कोविड नियमों की सख्ती से पालना करने निर्देश दिए हैं। केंद्र पर जाने से पहले मास्क के प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। 

कोरोना काल के चलते इस बार किसान बाहरी राज्यों में जाने से बजाय इन खरीद केेंद्रों पर ही अपना उत्पादन बेच रहे हैं। इस दौरान केंद्र पर विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के निर्देश दिए गए हैं।