इंतज़ार खत्म : 17 मई से लगेगी 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन

इंतज़ार खत्म : 17 मई से लगेगी 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन

17 मई से लगनी शुरू हॉगी इनको भी वैक्सीन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  12-05-2021

हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीन को लेकर इंतज़ार खत्म हो गया है . इस उम्र के लोगो को  17 मई से वैक्सीन लगनी शुरू हॉगी ।  खुद को इसके लिए पंजीकृत करवा चुके लोगों को पहले आओ पहले आओ आधर पर लगेंगी वैक्सीन।

हिमाचल पहुँच जाएगी एक दो दिनों में इस उम्र वर्ग के लोगों को लगाने के लिए वैक्सीन की एक लाख से ज्यादा की स्पलाई।

सीएम की अपील जिन्हें इसके लिए मैसेज आये केवल ववो ही लोग वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे सेंटरों पर, बेवजह भीड़ इकठ्ठी करने से बचे लोग।सभी के लिए सरकार उपलब्ध करवाएगी वैक्सीन। सभी लोग अपने को इसके लिए करते रहे पंजीकृत।

कारोना कर्फ़्यू की सख्ती के आने वाले दिनों में ज़रूर नज़र आएगा असर। एआने वाले दिनों के लिए इसका विश्लेषण करने के बाद लिया जाएगा फैंसला।हिमाचल में ब्लैक फंगस का नही कोई मामला, इस पर सरकार की कड़ी नजर।

हिमाचल में जनता के साथ सीधे संपर्क में आने वाले लोगों बैंकर, बस और ट्रकों के निज़ी और सरकारी ड्राइवर कंडक्टर्स , राशन डिप्पो वालों सहित ऐसे लोगों को भी वैक्सीन की प्राथमिकता में रखेंगी सरकार।