नलबाड़ी मेले में पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रबंध सख्त, ड्रोन से होगी निगरानी
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 14-03-2021
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में होने जा रहे नलबाड़ी मेला में पुलिस द्वारा सुरक्षा प्रबंध सख्त कर दिए गए हैं। आपको बताते चलें कि बिलासपुर जिला के लूहणू मैदान में नलबाड़ी मेला हर साल मनाया जाता है।
यह मेला बिलासपुर के राजाओं ने शुरू किया था, जिसमें पशुओं का व्यापार मुख्य आकर्षण होता था। लेकिन समय के साथ-साथ अब नलबाड़ी का स्वरूप बदल गया है और अब यह मेला व्यापार की दृष्टि से जाना जाता है।
यह मेला हर साल 17 से 23 मार्च तक मनाया जाता है, जिसमें प्रदेश व पंजाब के इलाकों से व्यापारी आते हैं और लोगों के आकर्षण का केंद्र बनते हैं।
बता दें कि यह मेला सतलुज नदी के तट पर स्थित लुहणू मैदान में लगता है जो बहुत ही खूबसूरत झील है। इसका निर्माण भाखड़ा बांध के बनने से हुआ था।
आज बिलासपुर जिला में एम्स हाईड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज कंदरौर पुल बाहर से आने वाले लोगों के लिए मुख्य आकर्षण रहता है।
पिछले साल इस मेले को कोरोना के कारण यह मेला नहीं मनाया जा सका था, लेकिन इस बार मेले को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है और बिलासपुर प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है।
एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि इस बार बिलासपुर जिला में मनाए जाने वाले नलवाडी मेले में सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी और पुलिस मेले में होने वाली हर घटना की पल पल की खबर रखेगी ताकि लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।