अब ले कुल्हड़ चाय का मजा, शिमला संजौली में चाय सुट्टा बार ने खोला आउटलेट

शिमला की कंपकंपाने वाली ठंड में अगर चाय मिल जाए तो चाय के दीवानों की बात बन जाती है लेकिन अगर उन्हें यही चाय कुल्हड में मिल जाये तो ठंड में चाय पीने का मजा ओर ज्यादा बढ़ जाता है.

अब ले कुल्हड़ चाय का मजा, शिमला संजौली में चाय सुट्टा बार ने खोला आउटलेट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  30-12-2021
 
शिमला की कंपकंपाने वाली ठंड में अगर चाय मिल जाए तो चाय के दीवानों की बात बन जाती है लेकिन अगर उन्हें यही चाय कुल्हड में मिल जाये तो ठंड में चाय पीने का मजा ओर ज्यादा बढ़ जाता है.
 
अभी तक शिमला में चाय तो लोगों को आसानी से मिल जाती थी लेकिन अब उन्हें कुल्हड़ वाली चाय का स्वाद भी शिमला में मिलेगा. इसके लिए आपको शिमला के  उपनगर संजौली का रुख करना होगा जहां चाय सुट्टा बार ने अपना आउटलेट खोला है.
 
इस आउटलेट पर न केवल आपको कुल्हड़ में चाय दी जाएगी बल्कि चाय के अलग-अलग फ्लेवर भी आपको यहां मिलेंगे। कुल्हड़ वाली चाय के स्वाद को पूरे भारत में फैलाने के लिए चर्चित हो चुके ब्रांड चाय सुट्टा बार ने राजधानी शिमला में भी अपने इस आउटपुट को खोल कर देश भर में 140 से अधिक फ्रैंचाइज़ी आउटलेट पूरे कर लिए है।
 
संजोली में खुले इस आउटलेट पर करीब 10 तरह की चाय मिल जाएगी. इसके अलावा आइस टी, हॉट कॉफी, मिल्क शेक, कोल्ड कॉफी, आइस क्रशर, अलग-अलग तरह के बाइट्स, सैंडविच, बर्गर भी यहां पर आपको मिलेंगे. बता दे कि सभी को एक विशफुल कुल्हड़ चाय परोसने के उद्देश्य से, आज ब्रांड 70 से अधिक शहरों और 2 देशों ओमान और दुबई में अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुका है।
 
इस आउटलेट को खोलने वाले भी दो युवा ही है जिन्होंने चाय सुट्टा बार की फ्रेंचाइजी खरीदी हैं और शिमला के संजौली में यह आउटलेट खोला है.इस आउटलेट को खोलने वाले आशीष चौहान ने बताया कि चाय सुट्टा बार के कॉन्सेप्ट से प्रभावित होकर उन्होंने फ्रेंचाइजी ली और शिमला में भी लोगों को कुल्हड़ की चाय पीने का मजा मिल सके इसके लिए यह आउटलेट खोला.
 
उन्होंने कहा कि कुल्हड में चाय पीने से जहां इसका स्वाद बढ़ जाता है तो वहीं इसके इस्तेमाल से पॉल्यूशन भी नहीं होता है। एक कुल्हड का इस्तेमाल हम बार बार कर सकते है और अगर हम इसे डिस्पोज भी करते है तो भी यह आसानी से मिट्टी में ही मिल कर मिट्टी बन जायेगा।
 
इसके साथ ही कुल्हड़ में चाय पीने से देश की मिट्टी को चूमने का भी मौका मिलेगा. वहीं युवाओं को भी जागरूक करने का यह एक बेहतर तरीका है कि किस तरह से वह खुद को प्लास्टिक के इस्तेमाल से दूर रख सकते है।
 
 चाय सुट्टा बार के आउटलेट पर अलग-अलग फ्लेवर की चाय उपलब्ध होगी। 15 रुपए से चाय के एक कुल्हड़ की कीमत शुरू होगी। चाय के अलावा भी मेन्यू में खाने की आइटम्स भी शामिल की गई है।