गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में पांवटा में छात्रों बिखेरी सांस्कृतिक छटा 

गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में पांवटा में छात्रों बिखेरी सांस्कृतिक छटा 
कार्यक्रम में थिरकने को विवश हुए दर्शक 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   30-12-2021
 
पांवटा गुरु गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जा रहा है ,जिसमें बतौर मुख्यातिथि महाविद्यालय की प्रचार्य बीना राठौर ने शिरकत की। 
 
डांस कॉम्पिटिशन में छात्र छात्रओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया, इस दौरान एकल,युगल,व समूह नृत्य,जिसमें लोक नृत्य हिमाचली, पंजाबी, हरियाणवी , गरबा , उरणाचलि,बॉलीवुड डांस में फ्री स्टाइल,वेस्टर्न डांस में हिप हॉप,व क्लासिक डांस में भरतनाट्यम, कुच्चीपुड़ी, सहित अन्य कई प्रकार के नृत्य इस डांस कॉम्पिटिशन में रखे हुए हैं।
 
डांस कॉम्पिटिशन के कॉर्डिनेटर ने मुख्यातिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ,वहीं प्रोफेसर रीना चौहान ने मुख्यातिथि को बैच पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले दीप जलाकर की गई।
 
डांस कॉम्पिटिशन के कॉर्डिनेटर प्रोफेसर मोहन ने कहा कि छात्रों को सांस्कृतिक रूप से डांस में भाग देते हुए उनके बेहतरीन व्यक्तित्व का स्वरूप दिया है और अपनी संस्कृति को डांस के माध्यम से उजागर करना अपने आप मे गर्व की बात हैं। इसी कड़ी में डांस क्रमवार से तीन वर्ग में विभाजित किया गया है, जिसमें  शोलो,ग्रुप,एकल में विभाजित किया गया है।
 
इस दौरान शोलो डांस, फोक डांस , हिमाचली , वेस्टर्न , गरबा सहित अन्य कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें छात्र छात्राओं ने एओ से बढ़कर एक संगीतों पर अपनी प्रस्तुति दी।
 
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डॉ. वीना राठौर ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे व प्रो रीना चौहान ने प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए जिसमें लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर पुष्पा, द्वितीय स्थान पर पिंकी एवं तृतीय स्थान पर करीना एवं सुमन रही।
 
एकल बॉलीवुड कैटेगरी में प्रथम स्थान पर साक्षी शर्मा, दूसरे स्थान पर प्रीति शर्मा एवं तृतीय स्थान पर अभिषेक रहे। युगल लोक नृत्य में प्रथम स्थान पर खुशबू व तरन्नुम, द्वितीय स्थान पर राखी व पिंकी एवं किरण व मीरा सिंगाट तथा तृतीय स्थान पर ऋषभ ठाकुर व शिप्रा का युगल रहा।
 
युगल बॉलीवुड कैटेगरी में प्रथम स्थान पर इशिता व पल्लवी, द्वितीय स्थान पर अर्चना व मानसी तृतीय स्थान पर विधि व जसप्रीत कौर रहे। सम लोक नृत्य में तूफान सौरभ व ग्रुप, द्वितीय स्थान याशिका व ग्रुप तथा तृतीय स्थान तरनप्रीत एंड ग्रुप व राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने प्राप्त किया। 
 
मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीना राठौर ने अपने वक्तव्य में विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं को उजागर करने के लिए सांस्कृतिक समिति को बधाई दी तथा ऐसे आयोजनों भाग लेने के लिए में लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया उन्होंने प्रतिभागियों की मनोरंजक भागीदारी की भी प्रशंसा की।
 
 इस दौरान महाविद्यालय की भारती, प्रोफेसर रीना, प्रोफेसर मोहन, डॉक्टर ऋतु पन्त,प्रोफेसर विनी सहित अन्य कई शिक्षक गण मौजूद रहे,जिसमें छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था।