अब लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक में नहीं रहेगें कोविड रोगी 

अब लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक में नहीं रहेगें कोविड रोगी 

यंगवार्ता न्यूज़ -  मंडी 05-12-2020

नेरचौक के पास भंगरोटू के मैदान मे प्री फैबरीकेटेड स्ट्रक्चर्स से कोविड अस्पताल बनाने को लेकर सीबीआरआई रुड़की की टीम ने शनिवार को नेरचौक का दौरा किया। तकरीबन 2 घंटे तक इस टीम ने नेरचौक मेडिकल कालेज के साथ लगते भंगरोटू मैदान का निरीक्षण किया और प्री फैबरीकेटेड स्ट्रक्चर के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी की।

गौरतलब है कि जब से कोरोना काल चला हुआ है तब से नेरचौक के श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है। यहां पर प्रदेश के 6 जिलों के गंभीर कोविड के रोगियों का इलाज होता है। अब तक इस अस्पताल में 985 कोविड के रोगियों को उपचार के लिए लाया जा चुका है जिनमें से 708 लोग ठीक होकर अपने घरों मे गए हैं और 79 का अभी भी यहां पर उपचार चल रहा है।

मेडिकल कालेज में इमरजेंसी और फ्लू ओपीडी को छोड़कर सारी ओपीडी पिछले करीब 8 महीनों से बंद है। गौरतलब है कि अक्टूबर 2018 में नेरचौक मेडिकल कालेज मे अस्पताल का शुभारंभ हुआ था और पहले साल में इस अस्पताल में करीब 3 लाख लोग अपना उपचार करवाने के लिए यहां पहुंचे थे।

 नेरचौक मेडिकल कालेज मे ओपीडी चलाने के लिए अब साथ लगते भंगरोटू मैदान में कोविड अस्पताल के लिए प्री फैबरीकेटेड स्ट्रक्चर्स तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इस्टीट्यूट रूड़की की टीम शनिवार को भंगरोटू के मैदान में पहुंची थी।

 इस नए अस्पताल में 80 बेड की क्षमता होगी, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है। यंगवार्ता को नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉक्टर जीवानंद चौहान ने बताया कि यहां एक महीने में अस्पताल का स्ट्रक्चर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां थोड़ी सी नाले आदि को लेकर दिक्कते हैं जिन्हे दूर करना पड़ेगा।

मैदान के निरीक्षण के समय मंडी के सीएमओ डा. देवेन्द्र शर्मा, नेरचौक मेडिकल कॉलेज के एक्टिंग प्रिंसिपल डा. दिग्विजय सिंह, डिप्टी एमएस डा. राकेश मोहन और डा. अक्षय मिन्हास आदि भी मौजूद रहे।