अब सेना भर्ती में बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भी युवा ले सकेंगे भाग

अब सेना भर्ती में बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भी युवा ले सकेंगे भाग

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा   15-02-2021

कृषि विवि पालमपुर में चल रही सेना भर्ती में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी नहीं होगा। अब युवा किसी भी सरकारी चिकित्सक से कोरोना के लक्षण नहीं होने का 72 घंटे पहले का प्रमाण पत्र भी ला सकते हैं। 

सेना भर्ती के दौरान युवाओं को आ रही परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के साथ किसी सरकारी चिकित्सक की ओर से 72 घंटे पहले जारी प्रमाण पत्र भी मान्य होगा। 

कोरोना टेस्ट करवाने में आ रही परेशानी को लेकर रविवार को अमर उजाला ने कोरोना टेस्ट बन रहा युवाओं की सेना भर्ती में बाधा शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। 

उधर, कई युवाओं ने एसडीएम पालमपुर धर्मेश रमोत्रा से भी यह मामला उठाया था। इस पर एसडीएम ने सेना के अधिकारियों से छूट देने संबंधी बात करने का आश्वासन दिया था। 

पालमपुर में इस समय जिला कांगड़ा और चंबा के युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। एक मार्च से कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति के युवाओं की भर्ती शुरू होगी। 

भर्ती निदेशक कार्यालय पालमपुर कर्नल संदीप सरोही ने कहा कि युवा अब कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के अलावा किसी सरकारी चिकित्सक का बिना कोई कोरोना लक्षण होने का प्रमाण पत्र भी दे सकते है। यह प्रमाण पत्र 72 घंटे का होना चाहिए। 

सिविल अस्पताल में शनिवार को भर्ती होने वाले युवाओं समेत अन्य गंभीर रूप से बीमार मरीजों के 336 कोरोना टेस्ट हुए। कई लोगों को वापस जाना पड़ा। सूत्रों की मानें तो चिकित्सकों की चार शिफ्ट बदलनी पड़ीं। रोजाना पालमपुर में 70 से 80 कोरोना टेस्ट होते हैं।