शिवपुर के जंगल में आग से जिंदा जले तीन बैल , आगजनी से करोड़ों की वन संपदा जलकर राख 

शिवपुर के जंगल में आग से जिंदा जले तीन बैल , आगजनी से करोड़ों की वन संपदा जलकर राख 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 01-04-2021

उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली शिवपुर पंचायत के जंगल में लगी आग से तीन बैल जिंदा जल गए। स्थानीय नवयुवक मंडल प्रधान अनिल कुमार ने बताया कि आगजनी के दौरान वह पशुओं को चराने जंगल में गए थे और अचानक भड़की आग से बैलों को नहीं बचाया जा सका।

आगजनी के दौरान कुछ अन्य लोगों के मवेशी भी जंगल में मौजूद और बड़ी मुश्किल से अन्य लोग पशुओं सहित खुद को बचाने में कामयाब रहे। स्थानीय ग्रामीण गोवंश के जिंदा जलने से ग्रामीण काफी आहत है।

बुधवार को लगी आग को ग्रामीणों के द्वारा काफी कोशिश व जोखिम उठाकर गुरुवार सुबह बुझाया जा सका और इस दौरान शिवपुर के अलावा मानलीधार, सैंज नाला व भुएरी गांव तक आग पंहुच चुकी थी।

इससे पूर्व बुधवार को उपमंडल संगड़ाह के गांव बाउनल मे लगी आग से बहादुर सिंह, दौलतराम, अमित व हेमचंद नामक किसानों की गैंहू की फसल जलकर राख हो गई।

पंचायत प्रधान रीना शर्मा व सरिता देवी ने प्रशासन से आगजनी से प्रभावित परिवारों की मदद की अपील की। शिवपुर के जंगल में मौजूद बान व देवदार के हजारों पेड़ भी आग अपनी चपेट में ले चुकी है।