अब हिमाचल सरकार स्काटलैंड को 225 मीट्रिक टन सेब जूस का करेगी निर्यात
अब स्काटलैंड में धूम मचाएगा हिमाचल का सेब जूस। स्विटजरलैंड के बाद अब सरकार स्काटलैंड को 225 मीट्रिक टन जूस का निर्यात करेगी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-09-2022
अब स्काटलैंड में धूम मचाएगा हिमाचल का सेब जूस। स्विटजरलैंड के बाद अब सरकार स्काटलैंड को 225 मीट्रिक टन जूस का निर्यात करेगी। राज्य सरकार के उपक्रम हार्टिकल्चर प्रोड्यूस मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग कारपोरेशन (एचपीएमसी) अभी तक सेब का जूस कंसंट्रेट देश की कंपनियों को बेचता रहा है।
एचपीएमसी के पास अभी तक कुल 325 मीट्रिक टन सेब कंसंट्रेस मौजद है। इसका उत्पादन पिछले साल सीजन में किया गया था। स्काटलैंड की कंपनी हिमाचली सेब का जूस खरीदने को राजी हो गई है।
टयल के रूप में 20 मीट्रिक टन जूस की पहली खेप भेजी जानी है। इसके बाद शेष 205 मीट्रिक टन सेब के जूस का निर्यात किया जाना है। स्काटलैंडज पहली बार हिमाचली सेब का जूस खरीद रहा है।
एचपीएमसी ने चालू सीजन में मंडी मध्यस्थता योजना के तहत खरीद सेब से अभी 250 मीट्रिक टन सेब कंसंट्रेट जूस बनाया है। सीजन में करीब 1000 मीट्रिक टन सेब का जूस तैयार किया जाना है। इसमें से एचपीएमसी अपने उपभोक्ताओं की जूस की मांग को भी पूरा करता है।
पिछले साल स्विटजरलैंड की कंपनी ने एचपीएमसी के पास फिलहाल जूस की मांग नहीं भेजी है। पिछली बार स्विटजरलैंड की कंपनी ने पौने दो सौ मीट्रिक टन जूस खरीदा था।
एचपीएमसी के महा प्रबंधक हितेष आजाद कहते हैं कि स्काटलैंड की कंपनी निगम से सेब का कंसंट्ेट जूस खरीदने को राजी है। फिलहाल कं पनी को टयस में बीस मीट्रिक टन जूस भेजा जाना है। इसके बाद कुल 225 मीट्कि टन सेब जूस का कंसंट्रेट बेचा जाएगा।