अमेजिंग मेथ्स विद दिनेश से यू-टयूब पर जानिए गणित विषय की सरल विधि
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 02-05-2020
स्कूली बच्चों की सुविधा के लिए हाई स्कूल धरोटी के नॉन मेडिकल टीजीटी अघ्यापक दिनेश शर्मा द्वारा अमेजिंग मेथ्स विद दिनेश, नामक कार्यक्रम तैयार करके यू-टयूब चैनल पर डाला गया है।
ताकि बच्चे घर बैठे गणित के प्रश्न आसानी से हल कर सके। बता दें कि कोविड-19 के संकट के चलते पूरे प्रदेश में हर घर बने पाठशला नामक कार्यक्रम के तहत इन दिनों बच्चे घर बैठे प्रातः दस बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑन लाईन शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
इस दौरान अध्यापकोें द्वारा व्हाटसऐप बच्चों को अध्यापन हेतू कार्य दिया जाता है और दोपहर बाद बच्चे अध्यापन कार्य की अनुपालना रिपोर्ट व्हाटसऐप सें विषय अध्यापक को भेजते है। जिसे अध्यापक अग्रेषित करके शिमला ऑनलाईन भेजी जाती हैं।
दिनेश ने बताया कि इस चैनल में गणित के सरल तरीके बताए गए हैं। ताकि बच्चे आसानी से समझ सके। उन्होने बताया कि हर विद्यार्थी को गणित विषय काफी कठिन लगता है।
जिसके लिए इस चैनल को तैयार किया गया है। उन्होने बताया कि विद्यार्थी इस यू-टयूब चैनल को डाउनलोड करके इसका सदुपयोग कर सकते हैं ।