अमृत सरोवर योजना में हिमाचल में सिरमौर प्रथम, जिला में 75 सरोवरो का हुआ निर्माण
देशभर में 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में जिला सिरमौर में अमृत सरोवर योजना के तहत 75 सरोवर बनाए गए हैं । इस योजना में हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर प्रथम स्थान पर रहा
अमृतसर सरोवर पर 15 अगस्त को वरिष्ठ नागरिक फराएँगे तिरंगा झण्डा,
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-08-2022
देशभर में 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं। इसी कड़ी में जिला सिरमौर में अमृत सरोवर योजना के तहत 75 सरोवर बनाए गए हैं । इस योजना में हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर प्रथम स्थान पर रहा है।
डीसी सिरमौर राम कमार गौतम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों अनुसार अमृत सरोवर योजना के तहत जिले में 75 सरोवर बनकर तैयार हुए हैं।
जहां पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों या फिर स्वतंत्रता सेनानियों के माध्यम से तिरंगा झंडा फराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पूर्व में सरोवरों के शिलान्यास भी या तो स्वतंत्रता सेनानी या फिर शहीद सैनिक के परिवार के सदस्य द्वरा ही किया गया था।
ताकि स्थानीय लोगों की भागीदारी इस कार्य में सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि इन सरोवरों के आसपास अभी तक 19 हजार पौधों का रोपण किया गया है।
डीसी ने यह बताया कि 75 सरोवरों में से 14 सरोवरों का PM कृषि सिंचाई के तहत हुआ निर्माण हुआ। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सिरमौर जिला में कुल 135 अमृतसर सरोवरों का निर्माण किया जाना है।