अम्बेकर जयंती पर सुरेश कश्यप करेंगे 8.78 करोड़ के बोरली-सीऊं मार्ग का उद्घाटन

सगड़ाह मे खंड स्तरीय अंबेडकर जयंती समारोह की अध्यक्षता भी करेंगे कांग्रेस विधायक ने न्यौता न दिए जाने व बस का प्रावधान न किए जाने पर कसे तंज

अम्बेकर जयंती पर सुरेश कश्यप करेंगे 8.78 करोड़ के बोरली-सीऊं मार्ग का उद्घाटन

लाल सिंह शास्त्री - संगड़ाह  13-04-2022
 
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में आयोजित होने वाले खंड स्तरीय अंबेडकर जयंती समारोह की अध्यक्षता लोकसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप करेंगे। बीडीओ संगड़ाह विनीत ठाकुर ने बताया कि14 अप्रैल को होने वाले उक्त कार्यक्रम तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस दौरान सांसद प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8.78 करोड़ की लागत से निर्मित बोरली-सीऊं मार्ग का उद्घाटन भी करेंगे। गत 7 जनवरी को एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली रोड फिटनेस कमेटी द्वारा इस सड़क को बस के लिए पास किया जा चुका है।
 
अधिशासी अभियन्ता संगड़ाह रतन शर्मा के अनुसार सड़क उद्घाटन के लिए तैयार है। इस दौरान कश्यप क्षेत्र मे जारी विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। जानकारी के अनुसार एक ही दिन मे वह उपमंडल संगड़ाह मे 7 कार्यक्रमो मे शामिल होंगे। उधर स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने उन्हे उद्घाटन समारोह के लिए न बुलाए जाने व बोरली-सीऊं मार्ग पर उद्घाटन के साथ ही बस का प्रावधान न किए जाने को क्षेत्र की अनदेखी करार दिया। विधायक के अनुसार उक्त सड़क मे अभी कईं खामियां है। आम आदमी पार्टी के मंडल सचिव सुरेंद्र कंठ तथा पंचायत उपप्रधान एंव कांग्रेस नेता सतपाल तोमर आदि ने भी विधायक की बात का समर्थन करते हुए गुरुवार को उद्घाटन के साथ ही बस सेवा शुरु करने की मांग की।
 
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर ने कहा की, संगड़ाह में सुबह करीब 11 बजे से सांय 3 बजे तक खड़ी रहने वाली लोकल बस को सीऊं रूट पर भेजे जाने को लेकर संबंधित अधिकारियों व आला नेताओं से बात हो चुकी है। गौरतलब है कि रेणुकाजी बांध के डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सीऊं के किसानों को करीब 200 करोड़ का मुआवजा दिया जा चुका है और कानूनन यहां बस नही चलाई जा सकती है।
 
इस गांव के लिए करीब 7 करोड़ की एक अन्य मघुआ-सीऊं नामक सड़क भी तैयार हो चुकी है और डेम के डूब क्षेत्र के बाहर तक ही इन सड़कों पर बसें जा सकती है।