ऊना के धवेड़ा में लगभग 1 करोड़ की लागत से निर्मित होगा ईको पार्क: कंवर

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत बुधान, कुगाल, तुरकाल, धबेड़ा, ढियुंगली, पनसाई वार्ड 4 व 5 में संपर्क से समर्थन यात्रा के तहत में विकास कार्यों का निरीक्षण किया

ऊना के धवेड़ा में लगभग 1 करोड़ की लागत से निर्मित होगा ईको पार्क: कंवर

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना, 24-03-2022

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत बुधान, कुगाल, तुरकाल, धबेड़ा, ढियुंगली, पनसाई वार्ड 4 व 5 में संपर्क से समर्थन यात्रा के तहत में विकास कार्यों का निरीक्षण किया और जन समस्याएं सुनीं।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आम नागरिक को सशक्त बनाने के लिए बीते सवा चार वर्षो में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने अनेकों जन कल्याणकारी नीतियां और योजनाएं चलाई गई जिनका लाभ गरीबों एवं कमजोर वर्गों तक पहुंचाया गया है। 

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए थानाकलां में मरीजों के फोलोअप चैकअप के लिए टेलीमैडिसन सेंटर खोला गया है। इससे रोगियों को पीजीआई जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस अवसर उन्होंने कुगाल गांव में श्याम लाल के घर से बाबा भरथड़ी मंदिर तक रास्ता बनाने के लिए 5 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की। 

तुरकाल गांव में मंदिर से डैम तक श्मशानघाट सड़क तथा महिला मंडल भवन के लिए 5-5लाख रूपये स्वीकृति किए। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए 20 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। धवेड़ा गांव में लगभग एक करोड़ की लागत से ईको पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त तुरकाल में पोषण पखवाडे़ के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों से भी मिले। 

इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष देवराज शर्मा, ढियुंगली पंचायत प्रधान कमल सिंह, सुरेंद्र हटली, बुधान के उप प्रधान अश्वनी कुमार व प्रधान सतनाम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।