अम्बोन खड्ड में भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे नायब तहसीलदार

अम्बोन खड्ड में भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे नायब तहसीलदार

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   15-07-2021

भारी बारिश के कारण अम्बोन गांव में गत दिनों हुए भूस्खलन नुकसान का जायजा लेने कमरऊ नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे।

गक्त दिनों ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल इस बाबत एसडीएम पांवटा से मिला था, जिसके बाद उनके निर्देश पर आज तहसीलदार ने भूस्खलन से पीड़ित परिवारों का दर्द जाना है।

इस दौरान नायब तहसीलदार रामभज शर्मा के साथ कानूनगों व पटवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने पहले अम्बोन खड्ड व भूमि कटाव का मुआयना किया,फिर बाद में पीड़ित परिवारों व ग्रामीणों से बातचीत कर हाल जाना।

नायब तहसीलदार रामभज शर्मा का कहना है कि यह एक विकराल समस्या हैं। जिसके लिए सरकार को बड़े स्तर पर कोई उपाय करना होगा। वहीं स्थिति का जायजा लेने बाद रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम पांवटा को प्रेषित की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि इस वर्ष की बारिश से फिर से अम्बोन जान्दनिया में 3 परिवार के घर दब चुके हैं और 25 परिवारों के घर व जमीन में मलवा भर गया है।

एक परिवार को महिला मण्डल भवन में शिफ्ट किया गया है। यह समस्या कई वर्षों से चली आ रही है। जिसका आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला गया हैं।