करोड़ों की लागत से निर्मित बस अड्डे की बिल्डिंग की छत से टपकने लगा बरसाती पानी

करोड़ों की लागत से निर्मित बस अड्डे की बिल्डिंग की छत से टपकने लगा बरसाती पानी

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   15-07-2021

करोड़ों की लागत से बनी पांवटा साहिब बस अड्डा के बिल्डिंग की छत से पानी टपकने लगा है। 8 महीने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांवटा साहिब बस अड्डे की बिल्डिंग का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया था। 

करोड़ों की लागत से बन कर  बिल्डिंग तैयार हुई थी, लेकिन 8 महीने के अंदर ही चालक विश्राम हाल में पहली बरसात में छत से पानी टपकना शुरू हो गया है।

पिछले दो दिनों से बरसात के बाद तो यहां पर पूरा पानी ही पानी हो गया है। बाथरूम में शौचालय में पूरे छत पर सीलन आ गई है जगह जगह से पानी टपक रहा है।

वहीं चालक परिचालकों का कहना है कि बरसात के मौसम में तो यहां शौचालय जाने के लिए छतरी साथ ले जानी पड़ती है। उनका कहना है कि जब पानी के टैंक छत पर ओवरफ्लो हो जाते हैं तब भी यहां शौचालय बाथरूम में पानी टपकना शुरू हो जाता है।