बंजल, दलेई,निगेडी और सार गांव को जल्द मिलेगी सड़क सुविधा : पवन नैयर 

बंजल, दलेई,निगेडी और सार गांव को जल्द मिलेगी सड़क सुविधा : पवन नैयर 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    15-07-2021

विधायक पवन नैयर आज कीड़ी लग्गा, सार और मधीकोट के प्रवास पर रहे इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांव में जाकर लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर निवारण किया।

विधायक पवन नैयर ने इस मौके पर कहा कि दूरदराज  के गांव को जल्द ही सड़क संपर्क मार्ग से जोड़ा जाएगा उन्होंने इस दौरान लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही गांव बंजल से दलेई,निगेडी से सार व भाल्ला से गुआड को जल्द ही सड़क संपर्क मार्ग से जोड़ा जाएगा। 

उन्होंने कहा कि हल्के में संपर्क सड़कों को प्राथमिकता देकर विकासात्मक कार्यों  को गति प्रदान की जा रही है।  मनरेगा के साथ अन्य विभागीय योजनाओं को कन्वर्जेंस के माध्यम से  ग्रामीण विकास के साथ संबंधित कार्यों पर फोकस रखा गया है।

विधायक ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि  चंबा विधानसभा के सभी गांवों को संपर्क सड़कों से जोड़ना  हमारा लक्ष्य है। हम उसको चरणबद्ध तरीके से पूर्ण भी करेंगे। उन्होंने इस दौरान राजकीय प्राथमिक स्कूल सार को मिडिल स्कूल में अपग्रेड करने का भी आश्वासन दिया

इसके चलते शिक्षण व्यवस्था भी  प्रभावित हुई है।विद्यार्थियों  को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है । इसमें पढ़ाई करने वाले उन छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जहां पर इंटरनेट की सुविधा नहीं है ।

उन्होंने कहा की बंजल गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि लोगों को इलाज हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा।

इस दौरान विधायक पवन नैयर ने गांव सार में युवक मंडल भवन की मरम्मत के लिए 1 लाख की धनराशि भी स्वीकृत की।

इस अवसर पर जिला परिषद कीड़ी वार्ड मनोज कुमार,पंचायत समिति सदस्य सराहन गुवाड़,प्रधान ग्राम पंचायत गुवाड अजय राणा, प्रधान ग्राम पंचायत साहू ओमप्रकाश व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।