अम्बोन/जांदनिया के ग्रामीणों को शिफ्ट पर सुरक्षित जगह बसाने की मुहिम तेज़

अम्बोन/जांदनिया के ग्रामीणों को शिफ्ट पर सुरक्षित जगह बसाने की मुहिम तेज़

यंगवार्ता न्यूज़- पांवटा साहिब   18-07-2021

पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र चांदनी पंचायत के अम्बोन/जांदनिया गांव में भूस्खलन व बरसाती खड्ड के मलबे से हुए नुकसान का जायजा लेने पांवटा एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

एसडीएम विवेक महाजन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खड्ड में मशीनें लगा कर तुरंत काम शुरू करने के निर्देश दिए। 

चांदनी पंचायत के उपप्रधान रिखीराम, अरविंद चौहान, रमेश पुण्डीर, मोहन शर्मा, पंकज ठाकुर, राकेश शर्मा, धनवीर सिंह, अतर सिंह, रोहीत, ओमप्रकाश आदि ने पांवटा एसडीएम विवेक महाजन को बताया कि चांदनी पंचायत के अम्बोन व जांदनिया गांव में हर साल भूस्खलन होने से खड्ड का मलबा लोगों के रिहायशी मकान व खेतों में आ जाता है। जिससे लोगों को हर साल भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जिसका अभी तक इसका कोई समाधान नही हुआ है ।

एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि अम्बोन गांव में जाकर मौके का जायजा लिया गया है। इसके साथ ही खड्ड में नदी तक नाली बनाने के निर्देश दिये गए है। जिससे मलबा लोगों के घरों में जाने से रोका जा सके।

उन्होंने कहा की सरकार को इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट भेजी जायेगी। ताकि यहां के लोगों को कहीं और शिफ्ट कर सुरक्षित जगह बसाया जा सके। इसके लिए भूमि का चयन किया जायेगा।

इस मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर विवेक पांचाल, कमरऊ के नायब तहसीलदार रामभज शर्मा, अधिशासी अभियंता पीके उप्रेती, सहायक अभियंता योगेश शर्मा, पंचायत प्रधान अरविंद चौहान, राकेश शर्मा, आदि मौके पर मौजूद रहे।