अर्जुन अवार्ड विजेता शिवा का मनाली पहुंचने पर प्रशासन ने किया भव्य स्वागत
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 07-09-2020
अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी शिवा केशवन ने कहा कि देश में शीतकालीन खेलों के लिए आधारभूत ढांचे की जरूरत है।
छह बार विंटर ओलंपिक और चार बार एशियन ल्यूज चैंपियन रहे शिवा का रविवार को मनाली में स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित भी किया गया।
उन्होंने अर्जुन अवार्ड मिलने पर खुशी जताते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि आशा के अनुसार सहयोग मिला तो वह हिमाचल को विंटर गेम्स में विश्व स्तर पर पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
कुछ देशों से उन्हें अपनी टीम में शामिल होने का आमंत्रण भी मिला, लेकिन उन्होंने अपने देश भारत को अधिमान दिया।
हमारे देश में विंटर गेम्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। उनकी कामयाबी के बाद आशा है कि केंद्र और प्रदेश स्तर पर इस दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे।
मनाली में कई खिलाड़ी हैं लेकिन उचित मार्गदर्शन, प्रशिक्षण के अभाव और आर्थिक तंगी के कारण इन प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पा रहा है।
हिमाचल में विंटर गेम्स को बढ़ावा देने के लिए कुल्लू घाटी में 40 से अधिक ऐसी ढलाने हैं, जहां विंटर गेम्स के प्रशिक्षण के लिए आधार भूत ढांचा उपलब्ध करवाया जा सकता है।
इससे पूर्व शिवा केशवन का एसडीएम मनाली रमन घरसंगी, भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, स्की एंड स्नो बोर्ड के राष्ट्रीय महा सचिव रूप चंद नेगी, एचपी विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर चंद ने स्वागत किया ।