*अरलू-नाहन रोड़ पर भारी भूस्खलन की चपेट में आने से बाल बाल बची एचआरटीसी बस.....*

अरलू से नाहन की ओर आ रही एचआरटीसी बस घिरगा के समीप सड़क में भूस्खलन होने से फंस गई है,जिसमें कई यात्री सवार हैं ।

*अरलू-नाहन रोड़ पर भारी भूस्खलन की चपेट में आने से बाल बाल बची एचआरटीसी बस.....*

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  12-01-2022

अरलू से नाहन की ओर आ रही एचआरटीसी बस घिरगा के समीप सड़क में भूस्खलन होने से फंस गई है,जिसमें कई यात्री सवार हैं ।

जिला सिरमौर के अरलु से नाहन की ओर जा रही एचआरटीसी  बस घिरगा के समीप सड़क पर लैंडस्लाइडिंग होने से फंसी हुई हैं,कई लोगों को अपने महत्वपूर्ण काम के लिए भी जाना था,जिनको प्रशासन, विभाग की लापरवाही से देरी भी हुई ।

सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक यह लैंडस्लिंग रात के  ग्यारह बजे हुआ है,लेकिन अभी तक मार्ग को बहाल नही किया गया।

वहीं प्रातः पांच बजे के करीब एचआरटीसी सरकारी बस अरलू से नाहन की ओर जा रही थी,भू स्खलन होने से सरकारी बस के साथ  अन्य पांच छोटे वाहन भी फंसे हुए हैं ।अभी तक वाहनों की आवजाही हेतु मार्ग को बहाल नही किया गया,जिसके कारण यात्री परेशान है,लेकिन हैरत की बात तो यह है कि पीडब्ल्यूडी विभाग मौके पर पहुंच तो गयी लेकिन रोड को साफ करने में असमर्थ रही। 

बताया जा रहा है कि एचआरटीसी बस  नंबर एच पी 18 बी 0827 बस में 18 सवारियां मोजूद हैं,और सभी सवारियां सुरक्षित है।

 जानकारी के मुताबिक अभी तक सड़कमार्ग को बहाल के लिए कोई भी अर्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है। बस में सवार मनोज शर्मा, तपेंद्र शर्मा, जयप्रकाश,गोपाल सिंह,राजू,तिवारी,राहुल पांडेय सहित अन्य कई यात्री फंसे हुए हैं।