स्वास्थ्य विभाग का दावा, एक सप्ताह में ठीक होंगे 529 मरीज
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 17-08-2020
स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि हिमाचल के कोविड सेंटरों में भर्ती 1334 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 529 लोग एक सप्ताह के भीतर स्वस्थ हो जाएंगे।
इन सभी लोगों के स्वास्थ्य में सुधार है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 1000 से 1500 सैंपल लिए जा रहे हैं।
सैंपल लेने की रफ्तार को और बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में भी कोरोना सैंपलों की जांच होगी। इसको लेकर क्षेत्रों के लिए किट भेजी गई हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 90 फीसदी वे लोग हैं, जो बाहरी राज्यों से प्रदेश में आए हैं। उल्लेखनीय है कि जिला सोलन में सबसे ज्यादा 376 एक्टिव मामले हैं।