अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स प्रतियोगिता परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन के विद्यार्थियों का जेईई मेन्स प्रतियोगिता परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   22-09-2021

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन ने जेईई मेन्स प्रतियोगिता परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय  की चार छात्रों ने जेईई एडवांस की परीक्षा की लिए क्वालीफाई किया है। 

संस्कार शर्मा, दक्ष धीमान, सिया शर्मा व महक परमार ने जेईई मेन्स प्रतियोगिता परीक्षा में विद्यालय का नाम रोशन किया है। संस्कार शर्मा ने सर्वाधिक 96.16 पर्सेन्टाइल के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।

इसके अतिरिक्त दो विद्यार्थियों ने 90 पर्सेन्टाइल से अधिक व दो विद्यार्थियों ने अपने विशिष्ट वर्ग में 85 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक प्राप्त किए।

इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात ये सभी विद्यार्थी जेईई एडवांस परीक्षा के पात्र भी हो गए है। गौरतलब है की महज चार वर्षों के आरम्भिक काल में अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नाहन ने प्रतियोगिता परीक्षा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान सुरक्षित कर लिया है। 

विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर छात्रों को आईआईटी बनारस, धनबाद , आईजीए सी शिमला व ऐसे ही अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला है।

आगामी जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन तीन अक्टूबर 2021 को होगा। अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल जैन जी ने छात्रों की सफलता का श्रेय विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों व प्रबंधको को दिया।

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान छात्रों के मनोबल को व शिक्षा की गुणवत्ता को बनाए रखते हुए अथक प्रयास किए। विद्यालय के जनरल सेक्रेटरी सचिन जैन ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है