यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 29-01-2022
जिला कांगड़ा और हमीरपुर की सीमा पर सुजानपुर में ब्यास नदी में खनन कर रहे माफिया पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रात दो बजे ब्यास नदी के समीप सुजानपुर उपमंडल के जंगल क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के मुताबिक सुजानपुर पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौके से पांच जेसीबी मशीन व 13 टिप्पर खनन करते हुए कब्जे में लिए हैं तथा 16 चालकों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी व एसएचओ सतपाल शर्मा सहित टीम ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
एसपी हमीरपुर की अगुवाई में पुलिस टीम ने नदी को क्रॉस करके खनन माफिया पर शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई में सुजानपुर थाना के अलावा जंगल बेरी बटालियन हमीरपुर पुलिस लाइन से भी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।
हमीरपुर जिला पुलिस के द्वारा खनन माफिया के खिलाफ की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है इस मामले में पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस भी रजिस्टर किया है। पुलिस अधीक्षक आकृति शर्मा के मुताबिक खनन माफिया के खिलाफ रात को सरकारी खनिज चोरी करने पर मामला दर्ज कर लिया है तथा खनन करने वाले जेसीबी ऑपरेटर सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।