अवैध खनन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 38 हजार 800 रुपए वसूला जुर्माना

अवैध खनन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 38 हजार 800 रुपए वसूला जुर्माना

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा   26-09-2021

हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन करने वाकों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसपी खुशहाल चंद के निर्देशानुसार पुलिस चौकी कोटला के प्रभारी संजय शर्मा ने अपनी टीम के साथ शनिवार को गश्त करते हुए अवैध खनन कर रहे 2 टिप्पर और 5 ट्रैक्टरों को पकड़ा ।

पुलिस चौकी प्रभारी कोटला संजय शर्मा ने कहा कि 2 टिप्पर मालिकों से 15 हजार रुपए और 4 ट्रैक्टर मालिकों से 18 हजार 800 और एक ट्रैक्टर मालिक से 5 हजार रूपए जुर्माना वसूला। कुल 38 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना व अवैध खनन करने वालों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।

पुष्टि करते हुए एसपी खुशहाल चंद ने बताया कि कोरोना नियमों की अवहेलना करने वालों, यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों सहित अवैध शराब माफिया, खनन माफिया को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा।