झटका : पांवटा साहिब की महिला व मासूम बच्ची की रिपोर्ट दोबारा भी पॉजिटिव  

झटका : पांवटा साहिब की महिला व मासूम बच्ची की रिपोर्ट दोबारा भी पॉजिटिव  

यंगवार्ता न्यूज़ - सराहां   23-05-2020

कोविड़ अस्पताल में दाखिल पांवटा साहिब की महिला व उसकी 7 साल की बेटी की रिपोर्ट दोबारा भी पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट नेगेटिव आने की सूरत में उन्हें होम क्वारंटाइन पर भेजा जा सकता था। मगर अब अस्पताल में ही दाखिल रहना पड सकता है। 

पावंटा साहिब में तारूवाला की हरिओम कॉलोनी की रहने वाली 30 वर्षीय महिला 4 मई को अपने बच्चों सहित दिल्ली से लौटी थी। पति ही परिवार को लेने दिल्ली गया था।

लौटने के बाद होम क्वारंटाइन पर रह रही महिला के सैंपल लिए गए थे, जो जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। बेटी भी संक्रमित पाई गई थी।

रिपोर्ट 14 मई को हासिल हुई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को बच्ची के साथ कोविड-19 सराहां अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। अब 22 मई की रात दूसरी बार भी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

गौर हो कि अब तक सिरमौर में कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं, इसमें से दो रिकवर हो चुके हैं। एक बार सिरमौर कोरोना मुक्त भी हो चुका है।

उम्मीद की जा रही है कि महिला व बेटी के स्वस्थ होने के बाद भी सिरमौर में आंकड़ा शून्य पर पहुंचेगा। डीसी डॉ आर के परुथी ने कसौली से रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है।