अवैध खनन पर विभाग का चाबुक , अप्रैल महीने में वसूला 84 हजार जुर्माना 

राजबन खनन विभाग की टीम के द्वारा अप्रैल माह 2022 को अवैध खनन करने वाले के खिलाफ 16 चालान काटे गए जिसमें में से 7 चालान को कार्यालय क्षेत्र में ही कंपाउंड किए है

अवैध खनन पर विभाग का चाबुक , अप्रैल महीने में वसूला 84 हजार जुर्माना 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  30-04-2022

 

राजबन खनन विभाग की टीम के द्वारा अप्रैल माह 2022 को अवैध खनन करने वाले के खिलाफ 16 चालान काटे गए जिसमें में से 7 चालान को कार्यालय क्षेत्र में ही कंपाउंड किए है। कंपाउंडिंग राशि 84000 और 9 चलाने को अति शीघ्र अदालत में लगाए जाएंगे।

 

 माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार की टीम में मुकेश कुमार , राजेश शर्मा , नीरज शर्मा , अनुज कुमार और विकेश चौहान लगातार दिन रात मानपुर देवड़ा गुर्जर रामपुर घाट गिरी नदी और भटरोग छापेमारी की जा रही है।

 

 इस दौरान अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि जो भी अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।